3790 करोड़ की लगत से 11 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे


न्यू दिल्ली : आयुष्मान भारत के १ वर्ष की सफलता पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार मुख्यमंत्री श्री सुशिल कुमार ने सर्कार की 11 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर जनमानस का ध्यान आकर्षित किया ।


बिहार सरकार पूर्णियां, छपरा, वैशाली, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मधुबनी, जमुई व बक्सर में अपने योजना के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री श्री सुशिल  कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया 


"सरकार11 नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पूर्णियां में 365 करोड़ की लागत से 300 बेड,छपरा में 425 करोड़ की लागत से 500 बेड के अलावा 3 हजार करोड़ की लागत से वैशाली, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मधुबनी, जमुई व बक्सर में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति बाद कार्यारंभ हो चुकाहै।"